शनिवार, 13 जनवरी 2018

गुजरात: मोरबी, वांकानेर के टाइल्स उद्योग में दिहाड़ी मजदूरों का हो रहा है शोषण

ठेकेदारी प्रथा के चलते श्रमिक बने बंधुआ मजदूर

श्रमिक शोषण और उन्हें बन्धक बनाकर बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराने की प्रथा अंग्रेजों के जमाने से लेकर वर्तमान स्वाधीन राष्ट्र में भी कायम है। अंगरेजी शासनकाल में हिन्दुस्तानियों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उनका और उनके श्रम का शोषण अंग्रेज किया करते थे चाहे वह देश में रहा हो या अन्य मुल्कों में ले जाकर श्रम कानून की अनदेखी कर हिन्दुस्तानियों का शोषण करना आम बात रही। तब की बात और थी तब देश गुलाम था लेकिन अब स्वाधीन भारत में यदि ब्रितानियाँ हुकूमत के कारनामों की पुनरावृत्ति हो तो यह अवश्य ही शोचनीय विषय बन जाता है।
विदेशों में ले जाए गए हिन्दुस्तानी श्रमिकों को गिरमिटिया कहा गया जो कालान्तर में उन मुल्कों में रहकर अपनी नई जिन्दगी जीने लगे जहाँ उन्हें मजदूर बनाकर ले जाया गया था। बहरहाल वे लोग तो अब बेहतर जिन्दगी जी रहे हैं परन्तु गुजरात के औद्योगिक क्षेत्रों में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए/बुलाकर रखे गए दिहाड़ी मजदूरों पर आर्थिक संकट बरकरार है। ये न तो अपने मूल घरों को मांगलिक अवसरों व तीज-त्यौहारों पर जा सकते हैं और न ही अपना परिवार लाकर साथ रख सकते हैं। क्योंकि इतने अल्प मजदूरी में अकेले का ही गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है ऐसे परिवार का भरण-पोषण कैसे हो पाएगा। परिणाम यह होता है कि इन कम्पनियों में पैसा कमाने की हसरत संजोए जो लोग दूर-दराज से आकर श्रम कर रहे हैं मन मसोसकर एक कम्पनी से दूसरी कम्पनी में कुछ अधिक पैसा कमाने की गरज से चक्कर लगाते हैं।
40 वर्षीय टिल्ठू ने बताया कि उसे 8 हजार 500 रूपए प्रति 30 दिन की दिहाड़ी मिलती है उसमें खाए क्या? पहने क्या? आवासीय किराया कितना दे और बचाए क्या? इसी तरह शिब्बू (20 वर्षीय) के अनुसार उसे एक पुराने श्रमिक ने उसके घर से यह झांसा देकर बुलवाया कि यहाँ आओं अच्छी नौकरी है 10 हजार रूपए शुरूआती महीने मिलेंगे, ट्रेन्ड हो जाओगे तो हर महीने तुम्हारी पगार बढ़ती रहेगी लेकिन साल भर से अधिक हो गया अभी तक उसे 8 हजार 500 प्रति 30 दिन की मजदूरी के हिसाब से ही पैसा मिल रहा है। उसने कहा कि यदि इतनी मेहनत और पसीना मैं अपने गाँव में बहा दूँ तो मेरी शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुदृढ़ हो जाए। 

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मूल निवासी हैं और पी.एम. बनने के पूर्व वह इस प्रान्त के सी.एम. भी रह चुके हैं। मोदी जी के राज और राज्य में गरीब श्रमिकों का हक मारने की घटना की जाँच होनी चाहिए। मोरबी/वांकानेर जिसे टाइल्स हब के नाम से जाना जाता है में स्थापित टाइल्स निर्माण इकाइयों पर कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या उन्हें दिया जाने वाला प्रतिदिन के हिसाब से दिहाड़ी मजदूरी का लेखा-जोखा की जाँच होनी चाहिए। ऐसा होने पर वास्तविकता सामने आएगी और इन औद्योगिक इकाइयों में अपना पसीना बहाने वाले मजदूरों को न्याय मिल सकता है।
गुजरात के टाइल्स उद्योग क्षेत्र मोरबी (वाँकानेर) में हजारों की संख्या में ठेकेदारों द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों के श्रमिकों को दिहाड़ी वेतन पर रखवाया जाता है। गरीब मजदूरों को यह भी जानकारी नहीं होती है कि उनकी दिहाड़ी मजदूरी कितनी है-? इन श्रमिकों से 12-14 घण्टे प्रतिदिन श्रम करवाया जाता है और इनके स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की अनदेखी की जाती है। नए श्रमिक 2 सौ से लेकर 284 रूपए प्रतिदिन की दिहाड़ी पाते हैं। इन्हें यह पैसा 45 दिन काम करने के उपरान्त मिलता है वह भी मात्र 30 दिन का। 15 दिन से एक माह का पैसा ठेकेदारों द्वारा दबा कर अपने पास रखा जाता है, इसलिए कि ये श्रमिक काम छोड़कर बीच में ही न निकल जाएँ।
औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे देश के विभिन्न प्रान्तों से आए दिहाड़ी मजदूरों का शोषण ठेकेदार दिहाड़ी की आधी मजदूरी काटकर महीने के 10 से 15 दिन उपरान्त कथित वेतन देकर कर रहे है। मोरबी जिले के टाइल्स उद्योग में काम करने वाले हजारों मजदूरों के साथ ऐसा ही किया जा रहा है। हम यहाँ बात कर रहे हैं गुजरात प्रान्त के वांकानेर स्थित सिम्बोसा गैनिटो प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाई की जो एक्सपोर्ट क्वालिटी टाइल्स का निर्माण कर विदेशों को भेजती है। जिसमें 200 कम्पनी के वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत हैं शेष हजारों मजदूर निर्माण कार्यशालाओं/मशीनों आदि का कार्य देख रहे हैं। इन कार्यशालाओं में दिहाड़ी मजदूरी पर श्रमिकों को काम पर रखा जाता है जो गर्द-गुबार और क्लिन भट्ठे की आंच में अपने श्रम से निकले पसीने को सुखाकर धन्ना सेठों की तिजोरियाँ भरते हैं। इन मजदूरों के साथ कथित सुपरवाइजर, मैनेजर व श्रमिक ठेकेदार एवं कम्पनी के ऊँचे ओहदेदार ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे अंगरेजी शासनकाल में अंग्रेज हिन्दुस्तानियों पर करते थे। 

दिहाड़ी श्रमिकों की व्यवस्था करने वाले पुराने श्रमिकों कीे दिहाड़ी वृद्धि करके उन्हें सुपरवाइजर/मैनेजर (कथित रूप से) बना दिया जाता है, इनकी दिहाड़ी 400-600 प्रतिदिन और महीने के हिसाब से 12 से 18 हजार प्रतिमाह। ठेकेदार- महीने में दिहाड़ी मजदूरों को वेतन कहकर भुगतान देता है और हर माह के 40-45 दिन काम करवाने के बाद मात्र 30 दिन की दिहाड़ी हाथ पर दी जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि मजदूरों की मजदूरी रूकी रहे और ऐसी स्थिति में वे काम छोड़कर बीच में न जा सकें।
कई श्रमिकों ने रेनबोन्यूज को बताया कि वह लोग सिम्बोसा वेट्रीफाइड टाइल्स के निर्माता सिम्बोसा गैनिटो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी वांकानेर, गुजरात में काम करते हैं। उन्हें 283.33 के हिसाब से 40 दिन काम करवाने के उपरान्त 8500 रूपए दिए जाते हैं और यह कहा जाता है कि यह उनका मासिक वेतन है। वास्तविकता यह है कि यह उनकी दिहाड़ी मजदूरी होती है। नए श्रमिकों को 30 दिन काम करने के एवज में 6000 से 8500 रूपए दिए जाते हैं जबकि पुराने व घाघ किस्म के अन्य सुपरवाइजर व मैनेजर कहलाने वाले श्रमिकों को 12 से 18 हजार रूपए दी जाती है। इनके दिहाड़ी का भुगतान भी 10 से 15 दिन तक रोका जाता है। यह लोग नए-नए श्रमिकों को अधिक पैसा मिलने का प्रलोभन देकर इन कम्पनियों में टाइल्स निर्माण इकाई में काम करवाते हैं। श्रमिकों के अनुसार कहने को तो उनकी मजदूरी वेतन के रूप में दी जाती है परन्तु अस्वस्थता या अन्य किसी कारण वश एक दिन भी नागा होने पर उनकी उतने दिन की मजदूरी का पैसा काट लिया जाता है साथ ही उन्हें कथित नौकरी से निकाल दिए जाने की चेतावनी भी दी जाती है। वांकानेर, मोरबी में निजी क्षेत्रों के चिकित्सकों द्वारा छोटे-मोटे इलाज करने पर भी श्रमिकों से हजारों रूपए लिए जाते हैं। इन चिकित्सकों की कम्पनी के ठेकेदारों से साठ-गांठ होती है।
स्थानीय श्रमिकों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार के श्रमिकों का आर्थिक शोषण इन कम्पनियों द्वारा जारी है। ये श्रमिक अल्प शिक्षित अथवा अशिक्षित नवयुवक हैं। इनको बरगलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर इन औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले पुराने श्रमिकों द्वारा कथित रूप से नौकरी पर रखवाया जाता है और दिहाड़ी मजदूरी कराकर इनसे सैकड़ों/हजारों रूपए के श्रम मेहनत का पैसा हड़प लिया जाता है। ऐसा करने वाले लोग कम्पनियों में सुपरवाइजर/मैनेजर के तथाकथित पदों पर काम करने वाले कहे जाते हैं। इस तरह से सैकड़ों श्रमिकों से हजारों/लाखों रूपए प्रतिदिन के हिसाब से दिहाड़ी श्रम-धन इन बिचौलियों द्वारा हड़पा जा रहा है। आश्चर्य की बात है कि इस तरह का कार्य काफी पुराना है परन्तु आज तक किसी भी श्रम संगठन ने इस शोषण के विरूद्ध आवाज नही उठाया है।

कुछ खास बातें जिस पर सेवा प्रदाताओं द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है:-

1- गुजरात के उक्त औद्योगिक क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरी का सार्वजनीकरण किया जाए।
2- सेवा प्रदाता औद्योगिक इकाइयों द्वारा श्रमिकों का पंजीयन श्रम विभाग में कराया जाए।
3- ठेकेदारी प्रथा से श्रमिकों को मुक्त कराया जाए, जिससे उनका शोषण बन्द हो।
4- श्रमिकों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच एवं बीमारियों के इलाज के लिए ई.एस.आई. अस्पतालों की सुविधा प्रदान की जाए।
5- श्रमिकों का नाम कम्पनी की पंजिका में दर्ज हो और प्रत्येक श्रमिक को परिचय-पत्र जारी किया जाए।
6- श्रमिकों के साथ किसी भी घटना-दुर्घटना व आपराधिक तत्वों से सुरक्षित किए जाने की व्यवस्था की जाए।
7- दूर-दराज के श्रमिकों को कम्पनियों द्वारा आवासीय व्यवस्था कराने के साथ-साथ सस्ते दर पर जल-जलपान हेतु कैन्टीन की व्यवस्था की जाए।
8- श्रमिकों को सप्ताह में एक बार साप्ताहिक अवकाश व पर्व-त्यौहारों पर भी अवकाश दिया जाए।
9- श्रमिकों को हर माह के अन्त में अथवा अगले माह के शुरूआती 5 तारीख तक मजदूरी दी जाए। 
10- श्रमिकों से 10 घण्टे से अधिक श्रम न कराया जाए साथ ही उनको उनके श्रम कार्य दिवस में 1 घण्टे का अल्पाहार अवकाश दिया जाए। 

-रीता

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

बाबरी विध्वंस मामले में वेदान्ती का दावा झूठ : पवन पाण्डेय

शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख ने कहा- मीरबाकी के पत्थर का दो टुकड़ा सीबीआइ और एक मेरे पास

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले में जिस तरह से लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत 13 लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक षड़यंत्र का मामला चलाने का निर्देश दिया है उसने एक बार फिर से इस मुद्दे को धार दे दी है। लेकिन इस मामले में अब एक बड़ा दावा आरोपी पवन पाण्डेय ने किया है, उन्होंने दावा किया है कि बाबरी ढांचे को बेहद ही योजनाबद्ध तरीके से गिराया गया था।
बाबरी विध्वंस मामले में मुख्य आरोपी पवन पाण्डेय का कहना है कि बाबरी ढांचे को गिराने के लिए कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री बनने का बाद से ही इसकी तैयारी शुरु कर दी गई थी। यही नहीं 6 दिसंब की योजना को बनाने के लिए बकायदा 5 दिसंबर को एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आडवाणी, उमा भारती, अशोक सिंघल जैसे बड़े नेता मौजूद थे। उन्होंने दावा किया है कि तमाम नेताओं को बाबरी मस्जिद को गिराने की योजना की जानकारी थी।
पाण्डेय का कहना है कि इस बैठक में दो मत सामने आए थे एक पक्ष बाबरी को गिराने के पक्ष में था जबकि दूसरा पक्ष इसके खिलाफ था। वहीं इस प्रकरण में जिस तरह से वेदांती महाराज ने अपना बयान दिया है उसपर पवन पाण्डेय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वेदांती झूठ बोल रहे हैं, जिस वक्त ढांचा गिराया गया था वह वहां पर मौजूद नहीं थे, ऐसे में उनका दावा गलत है।
गौरतलब है कि जिस वक्त बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था पवन पाण्डेय शिवसेना के नेता थे, वह तत्समय अविभाजित फैजाबाद जनपद के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि कारसेवकों को बाबरी गिराने के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी गई थी, उन्हें यह सब विस्तार से बताया गया था कि कैसे मस्जिद को तोड़ना है, इसके लिए दो जिलों से सैकड़ों कारसेवकों को बुलाया गया था और उन्हें पत्थर से मस्जिद को तोड़ने की ट्रेनिंग दी गई थी।
हालांकि पवन पाण्डेय ने यह सारे बयान एक टीवी चैनल को दिया है, लेकिन उन्होंने यह सभी दावे कोर्ट में नहीं किए हैं और ना ही इस तरह का कोई बयान कोर्ट के सामने रखा है, अभी तक पवन पाण्डेय का कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन उन्होंने दावा किया है कि वह अपने बयान पर कोर्ट में भी कायम रहेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने मीर बाकी का भी पत्थर तोड़ा है जिसका एक हिस्सा उनके पास तो दो हिस्से सीबीआई के पास है।

पवन पाण्डेय का परिचय- 

बाबरी ध्वंस मामले के मुख्य आरोपियों में एक पवन पाण्डेय उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालयी शहर नपाप अकबरपुर के वार्ड संख्या- 3 स्थित कोटवा महमदपुर मोहल्ले के निवासी हैं। इनके पिता स्व. जगमोहन पाण्डेय एक लब्ध/प्रतिष्ठ जमींदार थे। स्व. पाण्डेय के चार पुत्र सन्तानों में पवन पाण्डेय तीसरे नम्बर पर हैं। पवन पाण्डेय ने शिवसेना ज्वाइन करने के उपरान्त चुनाव लड़ा और वर्ष 1991 में युवा हृदय सम्राट जैसी लोकप्रियता हासिल कर अकबरपुर से सूबे की पंचायत में प्रथम बार शिवसेना का परचम लहराया। जीवन की अर्धशतकीय पारी खेल चुके पवन पाण्डेय ने लगभग 3 दशक से अपना जीवन समाजसेवा और राजनीति में लगा रखा है। यहाँ बताना जरूरी है पवन पाण्डेय का युवा क्रेज अब भी बरकरार है। इनके बारे में कुछ और बातें बताना आवश्यक है जो इस प्रकार है-
इन्होंने अपना राजनैतिक सफर शिवसेना जैसे कट्टर हिन्दूवादी पार्टी से शुरू किया और ये शिवसेना के संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट स्व. बालठाकरे के काफी करीब रहे।
वर्ष 1989 में लालकृष्ण आडवाणी द्वारा देशभर में चलाई गई रामरथ यात्रा में शामिल पवन पाण्डेय काफी सक्रिय रहे। अयोध्या आन्दोलन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी की। पाण्डेय राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष रामचन्द्र परमहंस के करीबी रहे।
वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और सी.एम. मुलायम सिंह यादव थे उस समय अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण में शामिल कारसेवकों पर फायरिंग हुई थी, जिसमें दर्जनों कारसेवकों की मौत हो गई थी, पवन पाण्डेय बाल-बाल बच गए थे। आर.जे.बी. ट्रस्ट के अध्यक्ष रामचन्द्र परमहंस के नेतृत्व में चलाए गए अयोध्या आन्दोलन में लगभग डेढ़ दर्जन बार जेल यात्रा भी कर चुके हैं।
इस खबर को रेनबोन्यूज डॉट इन पर पढ़ने के लिए नीचे दिया गया लिंक क्लिक करेंः- 

http://www.rainbownews.in/News-Detail.aspx?Article=182

रविवार, 23 अप्रैल 2017

राम सागर मौर्य ‘निराला‘ की प्रथम पुण्यतिथि 24 अप्रैल को

अंबेडकरनगर। (रेनबोन्यूज नेटवर्क) हिंदी दैनिक मौर्य सम्राट के संस्थापक/संपादक स्वर्गीय राम सागर मौर्य ‘निराला‘ की प्रथम पुण्यतिथि 24 अप्रैल 2017 दिन - सोमवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर शांति पाठ सांय 4 बजे से 5 बजे तक तत्पश्चात् स्वर्गीय पत्रकार ‘निराला‘ के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर एक परिचर्चा होगी।

 उक्त आशय की जानकारी बी0एन0के0बी0 पीजी कॉलेज मार्ग(निकट बस स्टेशन, अकबरपुर) निवासी अरविंद मौर्य (स्वर्गीय पत्रकार निराला के अनुज) ने दी है। मौर्य ने समस्त हितमित्रों, शुभचिंतकों, प्रबुद्धजनों और प्रेस/मीडिया के पत्रकारों से अनुरोध किया है कि उक्त अवसर पर पधारकर दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय निराला को श्रद्धासुमन अर्पित करें। 


 
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें:-

  

रविवार, 26 मार्च 2017

बुढ़ार में जल्द ही रेल यात्रियों के आएंगे अच्छे दिन

मण्डल प्रबंधक ने प्रतिनिधिमण्डल को आमंत्रित कर सौहार्द्रपूर्ण चर्चा में दिए संकेत

भविष्य में रुकेंगी बहुत सी गाड़ियां- अनूपपुर मेमू बढ़ेगी शहडोल तक

बुढ़ार। रेल रोको संघर्ष समिति बुढ़ार-धनपुरी द्वारा लंबे अर्से से कोयलांचल की वृहदता, भौगोलिक विस्तार, कई गांवों का जुड़ाव और जैतपुर विधानसभा के इकलौते स्टेशन पर, यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के ठहराव को लेकर समय-समय पर अनशन, आन्दोलन के द्वारा साउथ, ईस्टर्ने, सेण्ट्रल रेल्वे का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। प्राकृतिक दोहन से बुढ़ार स्टेशन को कमाई के दर्जे में, बिलासपुर रेल मण्डल में बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील दर्जा दिया गया है लेकिन यात्री सुविधाओं की दृष्टि से बुढ़ार स्थान के साथ शुरू से ही पक्षपात एवं दोहरा मापदण्ड अपनाया जाता रहा है जिससे लोगों को लगने लगा कि उनकी बात रेल्वे प्रशासन के कानों में नक्कारखाने में तूती की आवाज जैसे होकर रह गई है। इसी कारण पूर्व में यहां पर कई बार अनशन, आन्दोलन और धरना प्रदर्शन हुए तथा मण्डल में लगातार एक माह तक, जनआन्दोलन तथा प्रदर्शन कर ध्यानाकर्ण करने वाले स्टेशन के रूप में बुढ़ार जाने जाना भी लगा। हर बार न्यायोचित तथा जरूरी मांगों को किसी न किसी बहाने लटका दिया जाता रहा है जिसके चलते बुढ़ार स्टेशन पर आश्रित लगभग 5 से 7 लाख आबादी बिलासपुर रेल मण्डल के सौतेले रवैये से बेहद क्रुध्द होती जा रही है। अंततः संघर्ष समिति ने सुनिश्चित किया कि एक बार और मण्डल प्रमुख तक अपनी बात उनसे मिलकर पहुंचाई जाए और कुछ समय प्रतीक्षा की जाए। उसके बाद भी रेल प्रशासन यदि अनसुना करता है तो अपने हक की लड़ाई को नए सिरे से लड़ने की रणनीति बनाई जाए।

मण्डल रेल प्रबंधक के आमंत्रण पर हुई वार्ता

24 मार्च को बिलासपुर रेल मण्डल प्रबंधक बीजी मल्लया के आमंत्रण पर रेल रोको आन्दोलन समिति के अध्यक्ष पवन चमड़िया की अगुवाई में 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने उनके कार्यालय में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में तर्कों सहित अपना पक्ष रखा। प्रतिनिधिमण्डल में समिति के सचिव रोहिणी प्रसाद गर्ग के अलावा प्रेम सिंघानिया और ऋतुपर्ण दवे भी शामिल थे। श्री मल्लया ने बिलासपुर मण्डल के वाणिज्यिक, यात्री परिवहन संबंधी और तकनीकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर तत्काल वार्ता को सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ाया और हर पहलुओं को गंभीरता से सुना। प्रमुख मांगों में स्टेशन पर बन रहे बाहर से बाहर फुट ओवर ब्रिज को प्लेटफॉर्म क्रमांक एक तथा जुड़वा प्लेटफॉर्म क्रमांक दो-तीन पर उतारने के तकनीकी पहलुओं पर भी विचार किया गया तथा इस आवश्यक्ता को भी समझा गया कि बुढ़ार के अधिसंख्य यात्री और लोग प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन के पार के श्रेत्र में रहते हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर पहुंचने के लिए कम से कम डेढ़ किमी का चक्कर काटना पड़ता है और इस चक्कर में भारी भीड़ व बाजार के चलते यात्रियों की न केवल ट्रेन छूट जाती है बल्कि जल्दबाजी में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। यदि बुढ़ार के प्लेटफॉर्म पर रैंप की व्यवस्था से युक्त फुटओवर ब्रिज हो जाए तो मौजूदा व भविष्य की बहुत बड़ी समस्या का बहुत ही आसानी से न केवल हल निकल आएगा बल्कि धनपुरी, राजेन्द्रा, हरदी सहित दर्जनों ग्रामीण इलाके के यात्रियों को प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर आने के लिए लंबी कवायद से बचना पड़ेगा। श्री मल्लया ने आश्वासन दिया कि वो अपने अधिकारियों से इस विषय पर नए सिरे से वार्ता करेंगे और कोई न कोई समाधानकारक हल निकालेंगे।

कमाकर देने वाला स्टेशन कब तक सुविधाओं से रहेगा वंचित?

प्रतिनिधिमण्डल ने आंकड़ों सहित बताया कि बुढ़ार स्टेशन को हर महीने कोयला परिवहन के जरिए करोड़ों रुपए का मालभाड़ा मिलता है। इस प्रकार कोयलांचल अपने सीने को छलनी कर देश के लिए ऊर्जा का साधन मुहैया कराता है जिसे ढ़ोकर रेल्वे साल भर में अरबों रुपए कमाता है। अतः इसी कमाई को ध्यान में रखकर बुढ़ार स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वैसी बढ़ोत्तरी की भी लोग अपेक्षा करते हैं। मण्डल रेल प्रबंधक ने भी माना कि बुढ़ार स्टेशन से रेल्वे को खासी कमाई होती है जो देश में तमाम रेल परियोजनाओं और रखरखाव पर खर्च की जाती है। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि इस पर बुढ़ार का भी तो हक बनता है कि उसी की कमाई का कुछ हिस्सा स्टेशन पर खर्चा जाए और इस कमाई में अपने श्रम सीकर बहाने वाले देश भर से आए तमाम कोयला कर्मियों को सुविधाएं दी जाए। यह सुविधा यहां से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों से स्टापेज के रूप में देकर कोयलांचल से कमाने के बदले उपकृत करने जैसी होगी। जबकि बुढ़ार स्टेशन पर यात्री टिकटों की पर्याप्त बिक्री है। लंबी दूरी की एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन उत्कल कलिंग ही रुकती है जबकि शेष सभी गाड़ियां आस-पास तक ही जाती हैं ऐसे में यह कहना कि बुढ़ार में यात्रियों के मिलने की संभावना नहीं है, न्यायोचित नहीं होगा। अभी लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों को पकड़ने बुढ़ार स्टेशन के उपयोगकर्ता अनूपपुर या शहडोल जाते हैं जिसमें उनके टिकट से भी दो गुना राशि महज 30-35 किमी पहुंचने में व्यय हो जाती है। इस पर मण्डल रेल प्रबंधक ने पहले तो अपनी विवशता और अधिकार की बातें बताई लेकिन जब प्रतिनिधिमण्डल ने कोयला रैक और तीसरी लाइन के रूप में बुढ़ार सायडिंग को जाने वाली आधे दशक से भी पुरानी रेल लाइन और कमाई की बातें कहीं तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में मण्डल की तरफ से जल्द से जल्द रेल्वे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे बुढ़ार में बरौनी-गोंदिया के अलावा भी अन्य एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों के ठहराव के लिए कोई रास्ता बन सके। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल की इस बात को भी मान लिया कि प्रारंभ में सभी गाड़ियों का प्रायोगिक रूप से 6 महीने के लिए ठहराव का प्रस्ताव वो अपनी ओर से भेजेंगे उसके बाद गाड़ियां रुकने पर रेल्वे के नॉर्म्स के अनुकूल उपयुक्त बनने का जिम्मा बुढ़ार के रेल यात्रियों का होगा।

मण्डल प्रबंधक स्वयं आएंगे रू-ब-रू होने बुढ़ार

बेहद ही सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण वार्ता के अन्त में रेल रोको आन्दोलन समिति के अध्यक्ष पवन चमड़िया और सचिव रोहिणी प्रसाद गर्ग ने मण्डल रेल प्रबंधक को बुढ़ार आने का न्यौता दिया तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया और कहा कि वो जल्द से जल्द बुढ़ार आएंगे और समस्याओं को देखेंगे, समझेंगे और त्वरित निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। श्री मल्ल्या ने बताया कि जल्द ही बिलासपुर-अनूपपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे न केवल गाड़ियों की गति बढ़ जाएगी बल्कि ट्रैक पर अतिरिक्त गाड़ियां दौड़ाने में भी सहूलियत होगी। इसके अलावा प्रस्तावित बिलासुपर-कटनी तीसरी लाइन इस पूरे अंचल के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगी। इसके बनने के बाद तो सहूलियों में कमीं का कोई सवाल ही नहीं रह जाएगा। उन्होंने माना कि बिलासपुर रेल मण्डल के लिए कोयला परिवहन एक वरदान है जिससे मण्डल गर्व से समूचे भारतीय रेल तंत्र में अपनी एक पहचान बनाए हुए है।

मेमू को शहडोल तक बढ़ाया जाएगा

संघर्ष समिति के द्वारा अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू ट्रेन जो रात्रि 9 बजे के लगभग अनूपपुर आकर सुबह साढ़े 10 बजे वापस जाती है को शहडोल तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताते हुए मण्डल प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि वो अपनी ओर से पूरी तत्परता से कोशिश करेंगे कि यह ट्रेन शहडोल तक बढ़ जाए। इसी प्रकार चिरमिरी चंदिया को कटनी तथा अम्बिकापुर-शहडोल को आगे बढ़ाने के लिए अध्ययन कर रेल्वे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेंगे। मण्डल रेल प्रबंधक श्री मल्लया ने आश्वस्त किया कि रेल्वे बुढ़ार स्टेशन की उपेक्षा नहीं करेगा और बुढ़ार के साथ पूरा न्याय करेगा।

हजारों अरब दे चुका बुढ़ार कब तक रहेगा उपेक्षित?

गौरतलब है कि बुढ़ार सायडिंग धनपुरी नं.3 से लगभग 50 वर्षों से भी ज्याद समय से रोजाना औसतन तीन से चार रैक कोयला बाहर भेजा जाता है जिससे अब तक रेल्वे हजारों अरब रुपए कमाए हैं। लेकिन बुढ़ार स्टेशन को सुविधा के नाम हमेशा धता बताया जाता रहा है। इसी से नाराज अंचलवासियों ने स्वप्रेरणा से आन्दोलन की भूमिका बनाई और बीते वर्षों के दौरान लगातार एक महीने तक आन्दोलन कर रेल्वे प्रशासन को बता दिया कि अब बुढ़ार की मांगों की अनदेखी रेल्वे को मंहगी पड़ सकती है। गौरतलब है कि धनपुरी में भी बुढ़ार स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोके जाने की मांग की जाती रही है। इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत पं.किशोरीलाल चतुर्वेदी ने रेल्वे प्रशासन को पत्र लिखकर सभी गाड़ियों के ठहराव की मांग कोयला कामगारों के हित में उठाई थी और कहा था कि मांग पूरी न होने पर बुढ़ार सायडिंग पर भी धरना प्रदर्शन किया जाकर आवाज बुलंद की जाएगी। लेकिन इस बीच संघर्ष समिति के आव्हान पर बुढ़ार सायडिंग की जगह आन्दोलन बुढ़ार स्टेशन को चुना गया। गौरतलब है कि बुढ़ार, धनपुरी, बिरूहली, बकहो, रुंगटा, खैरहा, कटकोना, करकटी सहित कोई 40 से 50 ग्रामीण क्षेत्र इस स्टेशन पर आश्रित हैं तथा पूर्वांचल, बंगाल, उत्तर और दक्षिण से हजारों कोयला कामगार और रिलायंस इण्डस्ट्रीज के कर्माचारी यहां कार्यरत हैं जिनसे रेल्वे माल भाड़ा में तो हर महीने करोड़ों कमाता है लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर धता बता देता है। इस बैठक के बाद यह विश्वास बना है कि रेल्वे व बुढ़ार स्टेशन उपयोगकर्ताओं के बीच संवादहीनता की स्थिति समाप्त होगी और मण्डल प्रबंधक स्तर पर जल्द ही सभी मांगों को सुलझा लिया जाएगा।  

रिपोर्ट- रितुपर्ण दवे

www.rainbownews.in 

शनिवार, 25 मार्च 2017

अम्बेडकरनगर: ब्लाक संसाधन केन्द्र कटेहरी कार्यालय को चोरो ने खंगाला

महत्वपूर्ण अभिलेखों के चोरी होने की आशंका 






बी.आर.सी. कटेहरी अम्बेडकरनगर में बीती 24/25 मार्च 2017 की रात चोरों द्वारा खंगाले गए कमरे, आलमारियाँ। बिखरे महत्वपूर्ण अभिलेख व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। 
छाया- सूर्यनाथ राजभर

अम्बेडकरनगर: ब्लाक संसाधन केन्द्र कटेहरी कार्यालय को चोरो ने खंगाला, महत्वपूर्ण अभिलेखों के चोरी होने की आशंका 

सम्बन्धित खबर के लिए नीचे दिया गया लिंक क्लिक करें- 

 www.rainbownews.in/region.php?nid=9905


शनिवार, 11 मार्च 2017

अद्भुत शिक्षाविद् एवं उद्भट साहित्यकार : डॉ0 राम खेलावन राय

मेरे पूज्य पिताजी (स्व0 धर्मदेव राय, गा्रम-नारेपुर, पत्रालय-बछवाड़ा, जिला-बेगूसराय) से घनिष्ठ मित्रता के कारण तथा पार्श्व गाँव (रानी) के निवासी होने के कारण, डॉ0 राम खेलावन राय(पूर्व विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, पटना विष्वविद्यालय) जब भी अपने गाँव आते थे, मेरे निवास पर अवश्य पधारते थे। उनके आगमन पर स्थानीय साहित्य प्रेमियों का ताँता लग जाता था तथा रोचक साहित्यिक चर्चाएं हुआ करती थी। अपनी विलक्षण मेधा तथा रोबीले एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी राम खेलावन बाबू इलाके में प्रख्यात थे। मैं जब मिड्ल स्कूल का छात्र था तब उन्होंने मुझसे परिचय पूछा। अपना नाम (प्रभात) बताने पर वे मुझसे ’प्र’ उपसर्ग से आरंभ होनेवाले कुछ अन्य शब्दों को बताने को कहा। मैंने प्रबल, प्रदीप, प्रवीण, प्रकाश आदि बताया जिसे सुनकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की क्योंकि ये सभी शब्द तेज और ऊर्जा को इंगित करते हैं। हिन्दी साहित्य के इतने बड़े और मर्मज्ञ विद्वान के समक्ष मैं आदर-मिश्रित-भय के कारण नर्वस हो गया था। फलस्वरूप अपने पिताजी का नाम बिना सम्मानसूचक ’श्री’ लगाये बता दिया। वे उबल पड़े। उन्होंने कहाः “यह तो तुम्हारे ’बाप’ का नाम है। अपने ’पिताजी’ का नाम बताओ।“ तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। 1964 में उच्च विद्यालय नारेपुर की पत्रिका में छात्रों के बारे में उनका उपदेशात्मक निबंध पढ़ा था जिसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। ’उपनिषदों के आदर्श बालक’, पतली कलेवर वाली उनकी किताब भी बचपन में पढ़ने का मौका मिला। यह पुस्तक बाल-साहित्य में श्रेष्ठ स्थान रखता है। प्रेरक लेखों का उद्देश्य बच्चों के चरित्र का निर्माण है। शिक्षा के संबंध में उनके विचार स्पष्ट थे: वे चाहते थे कि बालकों एवं युवाओं को अर्थकरी विद्या पढ़ायी जाय किन्तु उस शिक्षा की जड़ भारतीय दर्शन में हो। जीवन मूल्य की दृष्टि से त्याग, परिग्रह, अनुशासन, संयम और विनय विधार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान ग्रहण करे। उनकी रचनाआंे में संदेश अत्यंत गहरा है और अर्थ व्यापक। कई स्थल पर अपने लेखन में वे मनुष्य के पुरूषार्थ को जगाते हैं। वे यथास्थितिवादी नहीं हैं। अतीत से प्रेरणा और शक्ति ग्रहण कर वे यथास्थिति पर प्रहार करते थे जिससे वर्त्तमान में हलचल पैदा हो, उथल-पुथल मचे और भविष्य निर्माण में सहूलियत हों। किताबी शिक्षा जीवन की यथार्थ भूमि पर पूर्णतया सफल नहीं होती है। जब जीवन में द्वन्द और संघर्ष आता है, पुस्तक की पंक्तियाँ मस्तिष्क से गायब हो जाती है या अपना शाब्दिक अर्थ बताकर ओझल हो जाती हैं। उनकी दृष्टि में नवीनता का अर्थ प्राचीनता का सर्वथा त्याग नहीं है। उनका मानना था कि हमें अपनी परंपरा के सर्वोत्तम अवयवो का समन्वय पाष्चात्य जगत के सर्वोत्तम गुणों से करना है ताकि पुरातनता और नव्यता में व्याप्त दोषों से अपने को मुक्त रख सकंे।
    मैंने अपने गाँव एवं विद्यालय में तुलसी जयंती के अवसर पर उनका भाषण दो बार सुना था। तुलसी उनके प्रिय कवि थे। वे तुलसी को भगवान के प्रति समर्पित, लोक-मर्यादा का संवाहक और लोक-मंगल के प्रतिनिधि कवि मानते थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि तुलसीदास अत्यंत संयमी, शक्तिशाली और महान थे। रामचरितमानस में नायिकाएं अनेक हैं, श्रृंगार-वर्णन के भी स्थल अनेक हैं, किन्तु कवि ने कहीं शील का अतिक्रमण होने नहीं दिया। जब सीता स्वयंवर में पधारती है, तुलसी कहते हैं-
“सोह नवल तनु सुंदर सारी।
जगति जननी अतुलित छवि भारी।।“

साठ के दशक में उच्च विद्यालय में उनकी पुस्तक ‘प्रवेशिका निबंधावली’ छात्रों एवं शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय थी क्योंकि वह लीक से हटकर विशिष्ट शैली में प्रवाहमयी ढ़ंग से लिखा गया था। निबंध लेखन में उन्होंने विशेष ख्याति अर्जित की है। सूत्र वाक्यों का सटीक प्रयोग के कारण निबंध के मुख्य बिंदुओं का सहज स्मरण हो जाता था। मैं विद्यार्थी जीवन के बाद अपने कामकाजी जीवन में भी उनके निबंधों में व्यक्त विचारों को ससम्मान उद्धृत कर अपने कथ्य को विश्वसनीयता प्रदान करने का अभ्यासी रहा हूँ। ‘हमारा गाँव“ शीर्षक निबंध में अपनी बेबाक टिप्पणी के कारण कई स्थानीय लोगों के वे कोपभाजन भी बन गये थे। उन्होंने ग्राम्य जीवन को बहुत निकट से, बारीकी से तथा गहरी आत्मीयता से देखा था। वे अपने कथानकों में सामाजिक विसंगतियों की पड़ताल करते हुए उन कारकों को चिन्हित करते हैं, जिनके कारण वे विसंगतियाँ जनित हुई हैं। वे सदैव अशिक्षा, अंधविश्वास, आर्थिक दैन्य और शोषण आदि को उजागर कर उन्हें समूल नष्ट करने पर बल देते थे। अपने निबंधांे में राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं की पक्तियाँ को कई जगह उद्धृत किया है।  वे श्रम की महत्ता को आत्म बल का आधार मानते थे। अपने निबंध में दिनकर जी की निम्न पंक्तियों को समाविष्ट किया है:  
‘‘नींद कहाँ उनकी आँखों में जो धुन के मतवाले हैं,
गति की तृषा और बढ़ती पड़ते पग में जब छाले है।“

गाँव में नष्ट होती मानवीय संवेदना और राजनैतिक एवं सांस्कृतिक क्षरण से वे काफी चिंतित रहते थे। अपने निबंध में प्रकृति-चित्रण भी बेजोड़ ढ़ंग से किया है। प्रकृति उनके निबंध में आलंबन और उद्दीपन दोनों रूप में आयी है। 1968 में पटना सायंस कॉलेज में प्राक् विज्ञान में दाखिला के बाद वे मेरे स्थानीय अभिभावक बन गये। उस समय वे वहाँ हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष थे। महान वैज्ञानिक एवं गणितज्ञ, डा0 एन. एस. नागेन्द्रनाथ, जो नोबल पुरस्कार विजेता आयंस्टीन एवं सी.वी.रमण के साथ काम कर चुके थे, पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य थे। उन्हें डॉ0 राम खेलावन राय हिन्दी सिखाते थे तथा उनको अपना नाम और हस्ताक्षर ना. सु. नागेन्द्रनाथ, के रूप में करने को प्रेरित किया। दक्षिण भारतीय होने के बावजूद डा0 नागेन्द्रनाथ का हिन्दी में काम-काज पर काफी बल था। डा0 नागेन्द्रनाथ प्रो0 राम खेलावन राय का बहुत सम्मान करते थे जिससे ये महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों के ईर्ष्या के पात्र बन गये थे। विज्ञान के छात्रों द्वारा हिन्दी की पढाई में उचित ध्यान नहीं देना उन्हें सालता रहता था। मुझे उन्होंने स्पष्ट हिदायत दे रखी थी कि हर रविवार को किसी विषय पर संक्षिप्त आलेख लिखकर उन्हें दिखाया जाना है। सचमुच विज्ञान विषयों पर ज्यादा ध्यान एवं समय देने के कारण हमलोग हिन्दी के साथ न्याय नहीं कर पाते थे। निबंध लिखने वक्त यह भय सताते रहता था कि अगर कोई चूक हुई तो डाँट मिलेगी। क्योंकि वे एक-एक शब्द को ध्यान से देखते थे और पूर्ण विराम, अर्द्ध विराम तक उनकी दृष्टि जाती थी। किसी निबंध में मैंने “उज्जवल“ शब्द का प्रयोग किया था। इस पर वे बिफर पड़े। उन्होंने संधि विच्छेद कर बताया कि शुद्ध स्पेलिंग उज्ज्वल है। मेरे चेहरे पर भय-मिश्रित-निराशा को भांपकर उन्होंने कहा कि तुम्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। देखो, प्रो0 रामतबक्या शर्मा, जो हिन्दी के महान विद्वान थे, ने अपनी डी0लिट् थीसिस में जिसका प्रारूप वे जाँच रहे थे, ठीक यही गलती की है। इससे मुझे भरपूर सांत्वना मिली।
प्राक्-विज्ञान की कक्षा में वे हम सबों को “हिन्दी साहित्य: विविध विधाएं“ तथा दिनकर-रचित ‘रश्मिरथी’ के कुछ अंश पढ़ाते थे। “जीवन“ पर एक निबंध में कई दार्षनिकों एवं चिंतकों का जीवन के संबंध में विचार बताया गया था। उन्होंने तमाम परिभाषाओं के विवेचन के बाद गुरूदेव रवीन्द्र की निम्नलिखित व्याख्या को सर्वश्रेष्ठ बताया था:
‘‘मानव के इस दुःख में केवल आंसुओं का मृदुल वाष्प नहीं हृदय का प्रखर तेज भी है। विश्व में तेज पदार्थ है। मानव चित्त में दुःख है। वही प्रकाश है, गति है, ताप है। वही टेढे़-मेढ़े रास्तों से घूम-फिरकर समाज में नित्य-नूतन कर्मलोक और सौंदर्य लोक का निर्माण करता है। कहीं खुलकर तो कहीं छिपकर, दुःख के ताप ने ही मानव संसार की वायु को धावमान रखा है।’’
    रश्मिरथी पढ़ाते वक्त वे उदाहरण देकर बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से यह बतलाते थे कि भाषा का तेज या प्रवाह प्रसंग के अनुसार किस तरह परिवर्तित होता है। तोड़-मरोड़, प्रचंड प्लावन, दुर्जय प्रहार, झकोर, झंझा, चक्रवात, विशीर्ण आदि शब्दों के जरिए किस तरह दिनकर जी युद्ध का माहौल और कर्ण के रण-कौशल की भयावहता को मूर्त्त करते है। वे दिनकर जी द्वारा कर्ण के प्रबल आत्मविश्वास और प्रचंड शक्ति के वर्णन करने वाली पंक्तियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते थे।
“जाति-जाति रटते, जिनकी पूंजी केवल पाखंड
मैं क्या जानू जाति? जाति है ये मेरे भुजदंड।“..

तीसरे सर्ग में कृष्ण की न्याय-याचना की अवहेलना कर दुर्योधन कृष्ण को बंदी बनाने के षडयंत्र में लग जाता है, तब स्वंय कवि निम्न टिप्पणी करते हैं:
“जब नाश मनुज पर छाता है
पहले विवेक मर जाता है।“

राम खेलावन बाबू इस विरोधाभास को प्रमुखता से इंगित करते थे कि समाज में उपेक्षित कर्ण उस पक्ष का समर्थन कर रहा है जिसका विवेक मर गया है। क्या यह कर्ण के लिए न्यायोचित था? दिनकर जी के इस भावनात्मक आवेश को जो उभयनिष्ठता दर्शाता है, वे आलोचना करते थे। वे विलक्षण अध्यापक थे। किसी भी विषय की गहराई में प्रवेश कर उसे साधारण लोगों के समझ का बता देनें में उन्हें महारथ हासिल थी। गूढ़ से गूढ़तर विषय को भी सरल और बोधगम्य बनाने की कला में वे पारंगत थे। वे हमेशा विस्तार और व्यापकता में विचरण करते थे और इस प्रक्रिया में बहुधा विषयांतर हो जाते थे। उनकी खासियत थी कि बोलते समय प्रतिभा का विस्तार किसी भी दिशा में हो और कितना ही हो लेकिन एकाग्रता का तार को टूटने नहीं देते थे। रश्मिरथी पढ़ाने के क्रम में प्रथम क्लास में उन्होंने महाकाव्य, प्रबंध काव्य और खण्ड काव्य की विशेषताएं और अंतर को सोदाहरण विस्तार से बताया था जिसमें महाप्राण निराला की कविताओं का खासकर सस्वर जिक्र्र किया था। विश्लेषण के समय वे तार्किक ढ़ंग से पुस्तक में वर्णित विचारों पर असहमति भी जताते थे। संस्कृत की उक्तिः “पुस्तके च या विद्या परहस्तेषु यद्धनम। उत्पन्नेषु कार्येषु न सा विद्या न तद्धनम। (पुस्तक के अंदर की विद्या और दूसरे के हाथ में रखा हुआ धन, समय पड़ने पर काम नहीं आता।“) में विष्वास रखते थे। वे दृढ़ मत के थे कि विद्या पेट या जिह्वा में नहीं, अधरों पर होनी चाहिए। उनके ज्येष्ठ सुपुत्र डॉ0 रजनी कांत राय बताते हैं कि प्रारंभिक षिक्षा काल में उनके गुरू कमलेष्वरी प्रसाद जी उन्हें यह सिखाया था। वह बार-बार दुहराते थे कि अगर प्रष्नों के उत्तर देने में सोचने की जरूरत पड़ती है तो स्पष्ट संकेत है कि आप को उत्तर मालूम नहीं हैं। कारण, उत्तर के निष्चित रहने पर सही एवं एकमात्र अभिव्यक्ति में विलम्ब कैसा?
साहित्य में प्रगतिवाद, प्रयोगवाद आदि आलोचनाओं के विषय में उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी मान्यताओं को ‘प्रयोग, प्रगति और परंपरा’ पुस्तक में प्रस्तुत किया है। उनकी भाषा में काव्य-प्रवाह, भाव और विचारों की प्रखरता के साथ मौलिकता की छाप है।
भाषा की दृष्टि से राम खेलावन बाबू का स्थान समकालीन लेखकों में बहुत ऊँचा था। भावों के अनुकूल प्रभावी शब्दों का सटीक चयन करना उनकी विशेषता थी। कहावतों और मुहावरों का प्रयोग अत्यंत सुंदर ढ़ंग से किया करते थे। उनकी भाषा रोचक, प्रवाहमयी, जीवंत तथा चित्ताकर्षक थी। इनके निबंधांे में सुरूचि-संपन्न, कल्पना, बहुवर्णन के साथ-साथ हास्य-व्यंग के छींटे भी हुआ करते थे। उनकी भाषा में पांडित्य भी था और लालित्य भी। अपने लेखन में किसी परंपरा और शैली का अनुगमन नहीं किया। उनका संपूर्ण लेखन गैर-पारंपरिक, नव्य और अपनी तरह से वाकई अनूठा था। उनकी रचना में शब्द प्रयोग का अद्भुत संयोजन होता था। ज्ञान को संवेदना में स्थानान्तरित करना किसी भी रचना का लक्ष्य होना चाहिए। उनके लेखन में विषयगत विविधता थी। वे जटिल यथार्थ की सूक्ष्म समझ को हृदयग्राही ढंग से व्यक्त करते थे। साहित्य की दुनिया में नाना प्रकार की विकृतियाँ, दुरभिसंधियों और अंतहीन महत्वाकांक्षाओं से वे आहत होते थे। वे सभी विचारधारा के रचनाकारों एवं साहित्य प्रेमियों के बीच समादृत थे। उनका मानना था कि हिन्दी पूर्णरूपेण समृद्ध एवं विकसित भाषा है तथा उसकी अभिव्यक्ति उतनी ही प्रबल है जितनी विश्व के किसी और समृद्ध भाषा की हो सकती है।
पिताजी बताते थे कि राम खेलावन बाबू बचपन से ही अत्यंत मेधावी, कुशाग्र बुद्धि एवं प्रतिभा संपन्न थे। वे बचपन से ही चश्मा का प्रयोग करते थे। कम उम्र में ही वे एक लेखक के रूप में पहचाने जाने लगे थे। उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने स्वाभिमान को सदैव अनुप्रेरक रखा। वे बेगूसराय जिले के साहित्यिक-सांस्कृतिक चेतना के प्रेरणा-श्रोत और गौरव स्तंभ थे। रामायण एवं महाभारत जैसे महाकाव्यों का विपुल अध्ययन उन्होंने छात्र जीवन में ही कर लिया था। उनके लिए साहित्य आत्म-परिष्कार का एक माध्यम था। अपने व्यावहारिक कार्यो के साथ शास्त्रों का नियमित अध्ययन, चिंतन सत्संग आदि साधनों को अपनाते हुए परिश्रमपूर्वक शास्त्र एवं साहित्य के तमाम आशयों को अच्छी तरह समझ लिया था। हिन्दी, संस्कृत के प्रायः सभी महारथी शास्त्र एवं साहित्य में उनकी गहरी पैठ का लोहा मानते थे। वे अपने विचारों पर दृढ़ रहनेवाले व्यक्ति थे और प्रतिपक्षी को अपने तर्को से सहमत कराने में विश्वास रखते थे। घोर तार्किकता में आस्था रखने के बावजूद वे आस्तिक और श्रद्धावान थे। वे धार के विरूद्ध तैरनेवाले योद्धा थे तथा अपकीर्ति का परवाह किये बिना उस बात को जरूर बोलते थे जिसे वे उचित समझते थे। डॉ0 रजनी कांत राय ने बताया कि वे बराबर बाल्मीकि रामायण के निम्न ष्लोक का उल्लेख किया करते थे जो रावण द्वारा पाद-प्रहार के उपरान्त विभीषण ने कहा थाः
”सुलभाः पुरूषः राजन सततं प्रियवादिनः।
अप्रियस्य य पत्थस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभः।।

(राजन, सदा प्रिय लगनेवाली मीठी-मीठी बातें कहने वाले लोग तो सुगमता से मिल सकते हैं, परन्तु जो सुनने में अप्रिय किन्तु परिणाम में हितकारी हो ऐसी बात कहने और सुनने वाले दुर्लभ होते हैं।) उन्होंने इस उक्ति को अपना सूत्र-वाक्य बना लिया था।
ष्  वे नैष्ठिक पुरूष थे। विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी मनः स्थिति संक्रामक नहंी होती थी वरन् उनकी जिजीविषा दूसरों के लिए प्रेरक शक्ति का काम करती थी। तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना उन्होंने प्रतिभा तथा जुझारूपन से किया। कहा जाता है आस्कर वाइल्ड जब अमेरिका पहुँचे तो चुंगी थाने पर बोले- ‘मेरे पास प्रतिभा के अलावा और कुछ नहंीं है।’ उन्होंने वसूलों और सिद्धातों से कभी समझौता नहीं किया। वे कर्मठता के अवतार थे। वे एक सुलझे हुए चिंतक और मनीषी थे। लोकजीवन और लोक संस्कृति में गहरी पैठ, बचपन से ही कठोर जीवनानुभव और आत्म-निर्मित व्यक्तित्व के फलस्वरूप अर्जित संवेदनशीलता उनके जीवन को प्रखरता प्रदान करने में अहम भूमिका निभायी। उनके देहावसान पर पिताजी ने अपनी त्वरित टिप्पणी में लिखा था कि भावी पीढ़ी यह कल्पना भी नहीं कर पायगी कि ऐसा प्रखर एवं प्रतिभा-संपन्न व्यक्ति साहित्य जगत में विचरण करता था।
नब्बे के दशक में उनका निबंध गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘हिन्दुस्तान’ दैनिक ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। निबंध में समाप्त हो रहे जीवन-मूल्यों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की गयी थी। वे भारतीयता के प्रति पूर्ण समर्पित थे। उन्हें यह कदापि बर्दाश्त नहीं था कि स्वराज-प्राप्ति के बाद हम अपनी अस्मिता को भुला दें तथा अपनी बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत से अपरिचित होते  जाए। उनके अनुसार भारतीय समाज में ऐसा परिवर्त्तन हो गया है, जिस भारत को लोग सभ्यता का प्रांगण समझते रहे, वहीं आज गरल-वर्षण हो रहा है। राष्ट्रकवि दिनकर की निम्न पंक्तियों का उल्लेख वे बराबर किया करते थेः
‘‘पग पग पर हिंसा की ज्वाला,
    चारो ओर गरल है
     मन को बांध शांति का पालन,
करना नहीं सरल है।’’

       
    लेकिन घोर निराशा में आशा की किरणें उन्हें दिनकरजी की पंक्तियों में ही दिखायी देता थाः
    “तब उतरेगी शांति धरा पर,
    मनुज का मन जब कोमल होगा।
    जहाँ आज है गरल
    वहाँ शीतल गंगाजल होगा।“

उनकी अपेक्षा थी कि साहित्य द्वारा सम्यता की समीक्षा भी होनी चाहिए। लोकतंत्र और षड्यंत्र में सिर्फ शाब्दिक तुकांत ही नहीं मिलती है। लोकतंत्र में होने वाले षड्यंत्रों पर तीखी नजर रखकर उसे उजागर किया जाना है। उन्होंने राजनीति में भी प्रवेश किया लेकिन छल प्रपंच एवं शुचिता का अभाव के कारण उन्हें राजनीति रास नहीं आयी और अपने को अलग कर लिया। 1942 के ”भारत छोड़ो“ आंदोलन में भी पढ़ाई छोड़कर उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी थी।
   उनकी वाणी का स्वर ओजस्वी था। उनमें प्रखरता, व्यंग और कटाक्ष भी होता था। धारा-प्रवाह भाषण के दरम्यान जो तेज उनकी वाणी में समाया रहता था वह उनके चेहरे पर भी दीप्त हो उठता था। उदाहरण-प्रमाण, तर्क-दलील, हास परिहास, कशाघात आदि उनके भाषणों में घुला रहता था। अपने सिद्धांत पक्ष के समर्थन और प्रतिपादन में ओजस्वी वाणी के साथ विद्वता और वाग्मिता की गहरी छाप श्रोताओं पर छोड़ते थे। एक ही विषय पर कई-कई व्याख्यान देने के क्रम में भी हर बार नए नुक्ते, नई जानकारियाँ देते थे। सचमुच ऐसा लगता था कि उनकी जिह्वा पर साक्षात सरस्वती का वास है। उनकी वाग्मिता के चमत्कार और उक्ति-वैचित्र्य की विद्रग्धता साहित्य क्षेत्र में सदा उद्घृत होती रहेगी। कई भाषणों में मैने पाया कि मंच पर बोलते समय संयत, शांत और आत्मविश्वास से लवरेज होकर एक-एक शब्द का चुनाव और गढ़े हुए वाक्यों को लय में भंगिमाओं के साथ व्यक्त करते थे। उनमें विश्लेषण एवं विवेचन का अद्भुत साम्यर्थ था। ठीक वक्त पर ठीक सूत्र याद आना, व्युत्पन्नमतित्व, स्वर का उचित आरोह-अवरोह,  भंगिमा के साथ कथ्य को प्रस्तुत करना आदि उनकी विशिष्टता थी। उनके कथित का वजन उनके लिखित की तुलना में कहीं ज्यादा था जो उनकी अक्षय ख्याति का आधार है। उनके कटु आलोचक भी इस बात से सहमत हैं कि उनके अल्प लेखन के साथ उनकी विशद वक्तृत्व क्षमता को जोड़ दिया जाय तो उनके विराट कृतित्व का पता चल सकेगा। वे ऐसी तन्मयता से बोलते थे जैसे अपने आपको भूल गये हों तथा श्रोताओं के अंतस् की गहराई में अनूठी सहजता के साथ उतरते थे। वे दक्ष संचालन से किसी भी समारोह को उत्सव में तब्दील कर देते थे। संस्कृत, साहित्य, कला, इतिहास, धर्म और वाड्‐मय आदि अनेक विषयों और ज्ञान की शाखाओं में उनकी पैठ थी और बिना किसी तैयारी के इन विषयों पर अधिकारपूर्वक व्याख्यान दे सकते थे। उनकी प्रभावी वक्तृतता, प्रवाहमान शैली श्रोताओं की स्मृति में तेजी सी आई हुइ नदी के बहाव के रूप में अंकित होती थी। अपने व्याख्यानों में कई हृदयग्राही संस्मरण भी सुनाते थे। अपने विचारों को कारगर और निर्भीक ढ़ंग से अभिव्यक्त करना उनकी मौलिक विशिष्टता थी। किसी प्रसंग की पुनर्प्रस्तुति वह इस मोहक अंदाज में करते थे कि श्रोताओं को वह सदैव याद रहता था। उत्तेजना और आवेग को व्यक्त करने के लिए उपयुक्त शब्दों के चयन में उनकी वाजीगरी थी।
         अस्सी के दशक में योग तथा आयुर्वेद का गहन अध्ययन कर उसका नियमित प्रयोग खुद करने लगे तथा अपने स्नेही मित्रों को स्वस्थ जीवन के लिए नुस्खा भी पत्र के माध्यम से देते थे। उनके पत्रों की विशिष्ट शैली थी। बानगी के तौर पर पिताजी को लिखे गये उनके कुछ पत्रों को उदघृत किया जा रहा हैः
5.11.1984

आदरणीय धर्मदेव बाबू,
सादर नमस्कार
मैं आपके लिए कतिपय महाऔषधियों का अनुसंधान कर रहा था। अब आपसे निवेदन है, प्रार्थना है, अनुरोध है कि आप निम्नांकित साधन शीघ्रातिशीघ्र, पत्र मिलने के साथ प्रारंभ कर हमें कृपापूर्वक सूचित करें।
साधनाएं इस प्रकार है-
सग्गा चिरायता प्रातः-काल में एक पाव जल में भिगोकर छोड़ दें। दूसरे दिन प्रातः काल उसे खौला दे और साफ कपड़े से छानकर चाय के समान गरम रहते पी जाय। प्रातः काल में पुनः उसी समय दूसरा चिरायता जल में भिगोंने के लिए दे दें। चिरायता भिगोंने का काम पीतल या काँसा, तांबे के ग्लास या पात्र में हो। यह सीधे कायाकल्प है। शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में अनुपम है। रक्त शुद्धि, उदर शुद्धि आदि इसके मुख्य गुण है।............
स्नेहाकांक्षी
राम खेलावन राय
एक दूसरे पत्र में भी उन्होंने पिताजी को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिया था।
2.2.1991
    आदरणीय धर्मदेव बाबू,
        सादर नमस्कार,
         यो तो आपका स्वास्थ्य संतोषजनक है, पर मुझे केवल उतने भर से संतोष नहीं है। अतः मेरा निवेदन है कि अभी हाल में आविष्कृत एक रसायन का सेवन आप अविलंब शुरू कर दें। यह अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपलब्धि है - जो जिनसिंग नाम कोरियन जड़ी से निर्मित है। कहते हैं इसके लगातार सेवन से उम्र को 20 वर्ष पीछे ले जाता है। प्रयोग प्रारंभ करने के उपरान्त अपना अनुभव लिखने की कृपा करें।
स्नेहाकांक्षी
राम खेलावन राय
अपने शिक्षकों के प्रति उनकी असीम श्रद्धा थी। गुरू-भक्ति में उनकी प्रबल आस्था थी। मिड्ल स्कूल के प्रधानाध्यापक पं0 दीनानाथ झा के बारे में उनकी टिप्पणी इस प्रकार हैः
‘‘पंडित दीनानाथ झा सिर से पैर तक शिक्षक थे। अपने घोर अध्यवसाय, उत्कृष्ट चारित्रिक बल, विशाल व्यक्तित्व तथा बच्चों के प्रति सहज स्वाभाविक वात्सल्य भाव के कारण हम छात्रों के हृदय पर निरंकुश शासन करते थे। छात्रों को अपने गुरू सम्राट पर गर्व था। हममें से कोई छात्र अपने इस देवता के विरोध में कुछ भी नहीं सुन सकता था। उनके आदेशों में माँ का दुलार, पिता की थपकी और मित्र का आग्रह, तीनों एक ही साथ मिला-जुला होता था।’’
बाबू श्री कृष्ण सिंह, मिड्ल स्कूल, नारेपुर के शिक्षक, जिनसे सौभाग्यवश मुझे भी पढ़ने का मौका मिला, के बारे मे उनका चित्रण:
“बाबू श्री कृष्ण सिंह जिस समय कक्षा में मुस्कुराते या हँसते भी रहते थे, उस समय भी लड़के प्रायः भयाक्रांत रहते थे। वे अध्यापन के क्रम में कभी-कभी अत्यंत मधुर वाणी का भी प्रयोग करते थे, किन्तु उनकी यह मधुरवाणी भय की चासनी से सम्पुटित होकर ही छात्रों के मनः प्रदेश में प्रकट होती थी......... लगता है हम संसार में सबसे अधिक भाग्यवान है कि हमें जीवन के उषा काल में ही ऐसे गुरू मिले जो छोटी सी छोटी त्रृटि को भी अदंडित नहीं छोड़ सकते थे, कि जिनमे नाम स्मरण मात्र से अनजान में भी त्रृटियाँ करने का साहस नहीं होता था“।
राष्ट्रकवि दिनकरजी से प्रो. राम खेलावन राय की अंतरंगता थी। राजेन्द्रनगर (पटना)में पड़ोस में आवास होने के कारण जब भी दिनकर जी पटना में रहते थे राम खेलावन बाबू के साथ साहित्यिक चर्चा किया करते थे। इनसे दिनकर जी का पत्राचार भी होता था। दिनकर जी का एक पत्र जो उनकी मृत्यु के डेढ़ महीने पहले लिखा गया था, उनके घनिष्ठ संबंध को दर्षाता है:  
31 सरदार पटेल रोड नई दिल्ली,
4.3.1974
“प्रियवर, तुम्हारी याद रोज आती है। तुम, रजनीकांत और योगेन्द्र गाढे़ वक्त मेरे काम आये। भगवान तुम्हें सपरिवार सुखी रखें। तुम्हारे घर में जो टेलीफोन है उसका नंबर भेज दो। आते जाते कभी अरविंद, रीता आदि से मिल लिया करो।
                           तुम्हारा
                            दिनकर“
आवेग-संवेग उनके स्वभाव में इस सीमा तक घुल-मिल गया था कि प्रायः उन्हें क्रोधी और अभिमानी भी समझ लिया जाता था। प्रो. राम बचन राय ने अपने आलेख, ‘एक शिक्षक किताबें कंठाग्र कर लेता है’ (हिन्दुस्तान दैनिक में 7.5.2014 को प्रकाशित) लिखा है, ‘प्रो. राम खेलावन राय अपने प्रचंड क्रोध के लिए कुख्यात थे। क्रोधी स्वभाव के कारण वे “परषुराम“ और “दुर्वासा“ के नाम से चर्चित थे।उनका कद छोटा था, मगर क्रोध उनमें इतना ज्यादा था कि छात्रगण आपस में उन्हें ‘लोंगी मिर्च’ कहा करते थे। उन्होंने अपने निबंध में लिखा है, ‘शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में जितने प्रेरक तत्व हो सकते हैं, उनमें शिक्षक के प्रति भय की भावना ही व्यक्ति को सम्मान की दृष्टि से देखने के लिए बाध्य करती है। भय ही अनुपस्थिति में आदेशपालन का कार्य संभव नहीं है।’’ उनके क्लास में प्रवेश करने पर जो छात्र ठीक से खड़ा नहीं होता था या खड़ा होने में आलस दिखाता था या देर से कक्षा में प्रवेष करता था, उसे जबर्दस्त डाँट खानी पड़ती थी। दिनकरजी का मत है कि क्रोध साहित्यकार का आवश्यक गुण है। जिसमें क्रोध पी जाने की शक्ति है वह या तो संत है या डिप्लोमेट, जो व्यवहार में वैष्णवी विनम्रता लाकर सबको खुश रखना चाहता है। जिसमें क्रोध नहीं वह बुद्धिजीवी कानफार्मिस्ट हो जायगा और कानफार्मिस्ट होना जीवन का नहीं, उसकी मृत्यु का लक्षण है। लगता है राम खेलावन बाबू दिनकर जी की निम्न पंक्तियों से प्रेरित थेः
“अरि का विरोध अवरोध नहीं छोडूंगा।
 जब तक जीवित हूँ, क्रोध नहीं छोडूंगा।।“
लेकिन उनके क्रोध में कोई दुर्भावना नहीं छिपी रहती थी। मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय जब कभी-कभी उनसे लंबे अंतराल के बाद मिलने जाता था तो देखते ही बिफर पड़ते थे तथा कहते थे, ‘तुम दुष्ट हो।“ चेहरे पर उदासी को भाँप तुरत अपने अंदाज में फिर स्पष्ट करते थेः ‘दुरः तिष्ठति सः दुष्टः’। क्रोध के वक्त चेहरे पर सख्तगी थोड़ी ही देर में मुस्कान का रूप ले लेता था। ‘वज्रादपि कठोर-मृदुनि कुसुमादपि’ एक विराट समष्टि कि वे प्रतिमूर्ति थे। 
उनके मनोजगत में एक ‘फादर फीेगर’ अवस्थित था और अपने इलाके के लोगों के हितैषी और रहनुमा की भूमिका में रहते थे। अपने अंचल के लोगों से स्थानीय भाषा में स्नेहपूर्वक बतियाते थे तथा व्यवहार में गवई आत्मीयता दिखाते थे। उनके घर पर छात्रों, शोधार्थियों, लेखकों तथा विद्वानों का आना-जाना लगा रहता था। रोड नं0-3, राजेन्द्रनगर, पटना एक साहित्यिक तीर्थ बन गया था। उनका परम स्नेह और उदारता अनगिनत शिष्यों के लिए स्मृति रूप में अमूल्य निधि है। अपने समकालीन साहित्यिको के साथ संस्मरण, बतकही एवं साहित्यिक विमर्श का अटूट सिलसिला उनके निवास पर चलता रहता था। विधानुरागियों एवं साहित्य पिपासुओं को अपना समय और श्रम देकर वे पूरी एकाग्रता और तन्मयता के साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते थे। उन्होंने विद्यार्थियों को उपदेश एवं साहित्य के माध्यम से ज्ञान और जीवन के विभिन्न रूपों से अवगत कराया। वे अपने शिष्यों और मित्रों के लिए बहुत वत्सल थे, जो एक बार उनसे मिला, वह उनका होकर रह गया।
उन्हें सबसे ज्यादा सुकून किताबों के बीच ही मिलता था। किताबें उनके लिए उस घर की तरह थी जहाँ हर-बार आदमी लौटकर जाता है। मैंने उन्हें रेल यात्रा के क्रम में भी तल्लीन होकर पुस्तक पढ़ते देखा है। उन्हें नई-नई पुस्त्कें प्राप्त करने, पढ़ने तथा जमा करने का शौक था। जिन लोगों ने उनसे शिक्षा पायी, वे उन्हें अत्यंत उच्च कोटि का शिक्षक मानते हैं। जिन लोगों ने उनके मार्गदर्शन में शोध किया है, वे उन्हें विद्यारण्य का सुयोग मार्गदर्शक मानते हैं, वे कर्त्तव्यनिष्ठ और कार्य-तत्पर थे। उनके व्यक्तित्व का ध्यान आते ही मेरे मन में ऐसी प्रतिमा खड़ी हो जाती है जो कोमल भी है और कठोर भी, भावुक भी और व्यावहारिक भी, जो कारयित्री और भावयित्री, दोनों प्रतिभाओं से संपन्न है। वे सदा अपने आचरण, अर्जित ज्ञान और विद्वता के माध्यम से हम सबों को अच्छा नागरिक बनने की प्ररेणा देते थे। ऐसे मनीषी का जितना भी स्नेहपूर्ण सान्निध्य मिल पाया, उसे मैं अपना परम सौभाग्य और अपने जीवन की उपलब्धि मानता हूँ। वे बिहार की साहित्यिक-संास्कृतिक चेतना के प्ररेणा-स्रोत और गौरव-स्तंभ थे। दरअसल राम खेलावन बाबू एक व्यक्ति नहीं संस्था थे। वे जीवंत संस्मरण-कोष थे। वे भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके बौद्धिक अवदान से आने वाली पीढ़ियाँ निरंतर उपकृत होती रहेगी।

-प्रभात कुमार राय
ऊर्जा सलाहकार
मुख्यमंत्री, बिहार
मो0   9934083444